Wednesday, January 1st 2025

देहरादून : स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को किया याद

देहरादून : स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को किया याद
 
देहरादून : भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाता है, उक्त के अनुपालन में आज कचहरी परिसर में जिलाधिकारी सोनिका ने कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता सग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह सहित कलेक्ट्रेट एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।