Tuesday, May 13th 2025

देहरादून : वर्दी की हनक में चूर दरोगा ने पत्रकार के साथ की अभद्रता, एसएसपी अजय सिंह ने किया निलंबित

देहरादून : वर्दी की हनक में चूर दरोगा ने पत्रकार के साथ की अभद्रता, एसएसपी अजय सिंह ने किया निलंबित
 
देहरादून। दशहरे के दिन हम हर वर्ष रावण को इसलिए जलाते हैं ताकि अपने अंदर के रावण रूपी शैतान को खत्म कर अच्छाइयों के मार्ग पर चलें। लेकिन उत्तराखंड मित्र पुलिस अच्छाई पर चलने के बजाय अपना शैतानी रूप दिखा रही है । उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक हर्ष अरोरा द्वारा प्रिंट मिडिया के पत्रकार के साथ बदसलूकी कर धक्का मारते मैदान से बाहर ले जाया गया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा उपनिरीक्षक हर्ष अरोरा को निलंबित कर दिया। इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को सौंपी दी गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तीन दिन के अंदर सीओ को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।