Wednesday, January 15th 2025

देहरादून : CPU जवान को कार से कुचलने का प्रयास, बोनट पर कूदकर बची जान, युवक को लोगों ने कूटा

देहरादून : CPU जवान को कार से कुचलने का प्रयास, बोनट पर कूदकर बची जान, युवक को लोगों ने कूटा

देहरादून : देहरादून में पुलिस जवान (CPU) को कार सवार ने कुचलने का प्रयास किया। गनीमत रही कि CPU जवान ने कार के बोनट पर जंप कर वापर पकड़ लिए। कार सवार तब भी नहीं रुका और कार को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने का प्रयास करने लगा। इस बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी।

है मामला देहरादून के दर्शन लाल चौक का है। शनिवार करीब 4 बजे चौक पर CPU के दारोगा संजीव त्यागी और केशर मुस्तफा जैदी ट्रैफिक संभाल रहे थे। इस दौरान घंटाघर की तरफ से काले रंग की कार आई और चालक ने कार को चौक के बीच खड़ी कर दी। सिपाही केशर मुस्तफा जैदी ने उसे कार पीछे करने को कहा तो उसने कार दौड़ा दी।

ये देख पुलिस को कुछ गड़बड़ लगी तो सिपाही ने कार के बोनट पर छलांग लगा दी और उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन, कार चालक नहीं रुका उसने कार को दौड़ा दिया। तेज गति से भागने की कोशिश की, लेकिन आगे जाकर अन्य वाहन चालकों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। उसकी जमकर धुनाई की।

इस दौरान कर में युवती भी नजर आई। वो युवक को नहीं मारने की बात कहती रही। युवक के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम शादाब है जो पटेल नगर में रहता है और निरंजनपुर मंडी में फल की दुकान लगाता है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शुक्रवार को घर पर मंगलौर जाने की बात कहकर युवती के साथ मसूरी गया था। नाइट स्टे करने के बाद वापस लौटा था। युवक ने बताया कि उसे लगा कि पुलिस उससे पूछताछ करेगी और उसका भेद खुल जाएगा। इसी डर से उसने कार को दौड़ा दी।