हिरण का शिकार करने वाले गिरफ्तार, 5 किलो मांस भी हुआ बरामद
पौड़ी : वन विभाग को मुख्यालय पौड़ी के समीप श्रीनगर रोड पर गडोली स्टेट में घुरड़ के अवैध शिकार की सूचना मिली थी। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज दिनेश चंद्र नौटियाल के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। वहां एक आरोपी विजय दनोसी के घर में फ्रिज से पांच किलो मांस मिला। साथ ही खुर व खाल भी मिली है।
जिस पर टीम ने आरोपी साजिद खान उर्फ राजीव निवासी गडोली और नेपाली मूल के तुला बहादुर हाल निवासी गडोली को गिरफ्तार कर लिया। है। जबकि विजय दनोसी निवासी गडोली व प्रमोद भंडारी निवासी सैणीखाल फरार हो गए। चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध के मुताबिक हिरण की प्रजाति में घुरड़ संकटग्रस्त श्रेणी की है। वन्यजीव संरक्षण के तहत इसका शिकार पूर्णत: प्रतिबंधित है। गडोली में घुरड़ के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। विभाग ने मांस, खुर व खाल का सैंपल लेकर जांच के लिए वन अनुसंधान संस्थान भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।