बड़कोट (उत्तरकाशी)। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के तटाऊ में आयोजित ‘संवाद से संकल्प तक’ कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संवेदनशील मामले को गंभीरता से ले रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप तीनों दोषियों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
बिजल्वाण ने कहा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर मामले पर पैनी नजर रखते हैं और उसका समाधान भी सुनिश्चित करते हैं। दिवंगत बहन अंकिता भंडारी के मामले में सरकार ने पूर्ण गंभीरता दिखाई और न्याय दिलाने का कार्य किया। हाल के विवादों को लेकर भी मुख्यमंत्री और पूरी सरकार गंभीर है।”
उन्होंने आगे कहा कि युवा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा’ के संकल्प को मुख्यमंत्री धामी धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं।
दीपक बिजल्वाण ने विश्वास जताया कि वर्तमान परिस्थितियों में भी मुख्यमंत्री न्याय के पक्ष में उचित फैसला लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार की नीतियों की सराहना की।

