चमोली : शादी में गये व्यक्ति का खाई मिला शव
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ग्राम धारकोट नंदप्रयाग निवासी कुलदीप सिंह जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा शादी में गया जिसका शव शनिवार को पेलाधर के पास खाई में मिला है। जिसको पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वर्चुअल पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग के धारकोट निवासी कुलदीप सिंह एक शादी में मोठा नंदप्रयाग से किमाणा गये हुए थे। जो कि पल्ला जखोला के बीच पेलाधर के पास बाथरूम करने के लिए उतरे जिसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने चौकी उर्गम कोतवाली जोशीमठ को दी। सूचना पर पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी तो पता चला की कुलदीप सिंह बारात के वाहन से ग्राम पल्ला जखोला के बीच में पेलाधर के पास बाथरूम करने उतरा था। कोतवाली जोशीमठ पुलिस और एसडीआरएफ की ओर से शनिवार को स्थानीय व्यक्तियों एवं ग्राम चौकीदार के साथ पेलाधर के पास सर्च अभियान चलाया गया तो कुलदीप सिंह पुत्र गजपाल सिंह का शव ग्राम पल्ला जखोला के बीच पेलाधर के पास गहरी खाई में गिरा हुआ मिला। पुलिस एवं एसडीआरएफ की ओर से शव का रेस्क्यू कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।