Thursday, December 19th 2024

लंबे समय से फरार चल रहा हरियाणा का साइबर ठग चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे, फेसबुक पर ऑनलाइन शॉपिंग कराने के नाम पर की थी लाखों की साइबर ठगी

लंबे समय से फरार चल रहा हरियाणा का साइबर ठग चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे, फेसबुक पर ऑनलाइन शॉपिंग कराने के नाम पर की थी लाखों की साइबर ठगी
 
कोटद्वार । 17 अक्टूबर 2022 को ग्राम खण्ड मल्ला, पैठाणी निवासी लीलावती ने थाना पैठाणी में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ फेसबुक पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट से गूगल पे के माध्यम से सवा चार लाख रुपए से अधिक की साइबर धोखाधड़ी की है। पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त परवेज को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियोग में संलिप्त अमजद खान वर्ष-2022 से लगातार फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध पौड़ी न्यायालय ने कुर्की वारंट भी जारी किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने उक्त अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए थानाध्यक्ष पैठाणी को टीम गठित करने के आदेश दिए थे जिस पर गठित पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त उदाका, जिला मेवात, हरियाणा निवासी अमजद खान पुत्र आस मौहम्मद को पाबों चिपलघाट से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।