जंगलों को आग से बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान संचालित करने के लिए हुई परामर्शदात्री समिति की बैठक
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक में वन पंचायत क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति की ब्लॉक स्तरीय अग्नि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त सरपंच, नंदप्रयाग और अंलकनंदा रेंज के रेंज अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। समिति की बैठक में निर्णय लिया गया की 15 फरवरी से फायर सीजन के तहत ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिला मंगल दलां और युवक मंगल दलों के साथ अग्नि से होने वाले दुष्प्रभाव और वनों को आग से बचाने पर चर्चा की गई। बैठक में वन पंचायत सरपंचों को अधिकार दिये जाने की बात भी की गई।
बैठक पंचायत परामर्श दात्रि समिति का भी गठन किया गया जिसमे महिपाल सिंह रावत को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन पंचायत परामर्शदात्री समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने सरपंचों के अधिकार को स्थापित करने विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि इस पर बहुत जल्दी सरकार से भेंट कर संगठन की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ उप प्रमुख अब्बल सिंह कठैत ने की। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष सोहन सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता सुखबीर सिंह रौतेला, भगवती प्रसाद मैंदोली, बीपी सती आदि मौजूद थे।