Home उत्तराखण्ड कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

by Skgnews
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन वनप्रभाग कोटद्वार को ज्ञापन प्रेषित किया गया । जिसमें उन्होंने बताया कि कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कई वार्डों में विगत पिछले कई महीनो से गुलदार एवं तेंदुए के खुलेआम घूमने एवं घर में घुसने से स्थानीय जनता में दहशत बनी हुई है, विगत कुछ महीने पहले शिवपुर और दुर्गापुरी के घरो में गुलदार घुस गया था, अभी दो-तीन दिन पहले ही सिताबपुर में तेंदुआ खुलेआम घूमता नजर आया, जिससे पूरे कोटद्वार में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
बताया कि लैंसडाउन विधानसभा व यमकेश्वर विधानसभा में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें गुलदार एवं तेंदुए ने कई लोगों व बच्चों पर हमला करके उनकी जान ले ली है, उन्होंने मांग की है कि ऐसी घटनाएं कोटद्वार में ना हो उसकी रोकथाम हेतु विभाग द्वारा कोटद्वार के घरों में घुस रहे एवं खुलेआम घूम रहे गुलदार एवं तेंदुए को अतिशीघ्र पकड़कर उत्तराखंड से तुरंत बाहर कहीं जंगलों में छोड़ा जाए और विभाग द्वारा कोटद्वार के हर क्षेत्र में हर दिन घस्त लगाई जाए, जिससे किसी बड़ी घटना को होने से रोका जाए और किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का जान-माल का खतरा न हो।

related posts