Saturday, December 21st 2024

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
कोटद्वार । जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने मंगलवार को तहसील परिसर में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पेशवार में देश की आजादी के लिए लड़ रहे निहत्थे पठानों पर गोली चलाने से मना करने से उन्होंने अप्रतिम साहस का परिचय दिया था। इसके बाद उन्हें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नाम मिला। वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके नाम पर चलाई जा रही योजनाओं पर भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।