Wednesday, December 18th 2024

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया याद
 
कोटद्वार ।  जिला कांग्रेस कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर पंचायती राज विधेयक के माध्यम से स्व. राजीव गांधी द्वारा महिलाओं के लिए आरक्षण सुविधा प्रदान किए जाने से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाली महिलाओं को महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने सम्मानित किया । जनसेवा के कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान प्रदान करने पर सम्मानित होने वाली महिलाओं में रंजना रावत पूर्व सभासद, गीता सिंह प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, आशा चौहान, सोनिया नेगी एवं बीना नेगी निवर्तमान पार्षद शामिल हैं।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने स्व0 राजीव गांधी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और विज्ञान, कम्प्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जहां अतुलनीय कार्य किया वहीं पंचायती राज विधेयक में महिलाओं के शसक्तीकरण के लिए आरक्षण सुविधा प्रदान की, देश के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका हो, मताधिकार कानून में 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की आयु सीमा कर दी थी। 1985 में दलबदल कानून लाकर राजनीति में सुचिता लाने का काम किया, बेरोजगारी उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर ऋण योजनाओं चलाने के साथ जवाहर रोजगार योजना को लाया गया, तत्काकालीन विवादास्पद स्थितियों के बीच  अयोध्या में रामलला के दर्शन की अनुमति प्रदान की, देश की सुरक्षा के क्षेत्र में त्रिशूल, अग्नि जेंसी मिसाइल, पर्क्षेपात्रों मारक क्षमता का विकास किया। इस अवसर पर नगर व जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।