कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम
कोटद्वार। राज्य स्थापना दिवस पर गुरूवार को जिला कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर पृथक राज्य संघर्ष के लिए राज्य आंदोलनकारियों को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अलग राज्य को लेकर चली लंबी लड़ाई के बाद पहाड़ वासियों को पृथक राज्य की सौगात मिली। अब राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, रमेश खंतवाल, धर्मपाल सिंह बिष्ट, रंजना रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, विपिन कुमार, अमित नेगी और शिवम भूषण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।