Friday, December 27th 2024

बीरोंखाल में हुई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक

बीरोंखाल में हुई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक
 
कोटद्वार । विकास खण्ड बीरोंखाल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लाक अध्यक्ष महिपाल शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त चौबट्टाखाल विधानसभा प्रभारी बलबीर सिंह रावत का स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि आज प्रदेश में सत्तासीन भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में प्रदेश व्यापक स्तर पर घोटालों, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रहा है, अग्निवीर लाकर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के नौजवानों के सपनों पर पानी फेरने का काम किया है, भर्ती घोटालों, अंकिता हत्याकांड, किसानों को गाड़ी से रौंदने, बेटियों से दुराचार में भाजपा नेता, और कार्यकर्ता संलिप्त हैं। आज सबकी जिम्मेदारी है कि धर्म, वर्ग के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंके।
अपने सम्बोधन में ब्लाक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कण्डारी ने कहा कि कांग्रेस को सत्तासीन पर काबिज कराने के लिए हमको बूथ, मण्डल, विकास खण्ड, जिला स्तर पर मजबूती प्रदान करने का संकल्प लेना होगा और संघठनिक ढांचे को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के परिपालन सुनिश्चित करना होगा, साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी संघर्ष कर जनता से जुड़ाव मार्ग प्रशस्त करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर संघठनिक  स्थितियों चर्चा में वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ जयदीप बिष्ट, बचन सिंह नेगी, हेमराज प्रियब्रत, ख्यात सिंह नेगी, हयात सिंह नेगी, विजय पाल नेगी, विशम्बर सिंह बिष्ट आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । इसके आलावा बैठक में पंकज गुसाई, कुमारी वन्दना, बिष्णु सिंह रावत, नागेंद्र शर्मा, अर्जुन सिंह सजवाण, धर्मवीर सिंह, सुरेशानंद, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, जसवन्त सिंह, दिलबर सिंह, राकेश, राजीराम, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, अनिल सिंह रावत आदि कंग्रेसी कार्यकर्ता सम्मिलित थे।