कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत को बेरोजगार बिल ड्राफ्टिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त करने पर किया सम्मान समारोह आयोजित
कोटद्वार । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत को बेरोजगार बिल ड्राफ्टिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट जसबीर राणा ने कांग्रेस हाईकमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि प्रवेश रावत कांग्रेस हाईकमान द्वारा दी गई जिम्मेदार का निर्वहन में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। नियुक्ति पर बधाई देने वालों मे मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिनोद डबराल, कृष्णा बहुगुणा, बलवीर सिंह रावत, अमित राज, महेन्द्र पाल सिंह, नईम अहमद, कपिल जोशी, सत्येन्द्र बिष्ट, देवेंद्र भट्ट, बीरेन्द्र रावत, विकास शाह, शहनाज शम्शी, सन्दीप रावत, अमित नेगी सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन शामिल थे।