Thursday, July 10th 2025

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर गिनाई सरकार की नाकामियां

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर गिनाई सरकार की नाकामियां
कोटद्वार । कांग्रेसी पदाधिकारियों की ओर से बुधवार को प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश सरकार की नाकामियों को गिनाया गया। प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता रंजना रावत ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में उत्तराखंड में पहले पायदान पर पहुंच गया है, और अधिसंख्य घटनाओं में भाजपा नेता संलिप्त हैं, जिन्हें सरकार बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है। सरकार के संरक्षण में माफियाओं का आतंक पूरे उत्तराखंड में व्याप्त है, सरकार मूकदर्शक बनी है। भर्ती घोटालों व पेपर लीक मामलों में सरकार अकुंश लगाने में नाकाम साबित हुई है, क्योंकि इन मामलों में बीजेपी नेता आरोपी हैं, किसी भी दोषी पर पुष्ट एवं ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है, इस पूरे घटनाक्रम से बेरोजगार युवाओं के हितों पर सरकार द्वारा कुठाराघात किया गया है। इसके अलावा सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा व्यवस्था और यात्रा के दौरान गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है, वही संविदाकर्मियों, उपनल कर्मी, आशा कार्यकत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है, साथ ही विनियमितिकरण के मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रही है। कहा कि इन अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस जन सहयोग से आंदोलन करेगी। प्रेस वार्ता में रंजना रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, गोपाल गुसाईं, लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, प्रेम सिंह पायल, श्रीधर प्रसाद बेदवाल, गोकुल सिंह नेगी, मनोज बिष्ट एवं हयात सिंह मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।