Wednesday, October 30th 2024

कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर दी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि
 
कोटद्वार । जिला व महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार देर शाम को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि पटवाल के नेतृत्व में मालवीय उद्यान में एकत्रित हुए। तत्पश्चात वे मशाल जुलूस के साथ झंडाचौक पहुंचे और अंकिता के चित्र के सम्मुख कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी के जघन्य हत्याकांड को एक साल बीतने के बाद भी भाजपा सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही है। कहा कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री का बेटा है, इसलिए सरकार उसको बचाने की कोशिश कर रही है। मौके पर अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाकर उसके परिजनों को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की गई और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पूनम कैंत्यूरा, प्रदेश सचिव नीलम रावत, बलबीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, प्रवेश रावत, आशा चौहान, पिंकी नेगी, गोपाल गुसाई, अमित राज सिंह और शिवम भूषण सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।