कांग्रेस ने सैनिकों के सम्मान में आयोजित की बैठक
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के सिद्धबली वैडिंग प्वाइंट में कैप्टन सुरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में और पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व सैनिक,अर्द्धसैनिक प्रकोष्ठ की कार्यकारणी विस्तार कर महत्त्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें पूर्व सैनिक जिला कार्यकारणी में कई पूर्व सैनिकों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति पत्र पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने दिए । कार्यक्रम में महावीर सिंह रावत को सेवा दल का कोटद्वार महानगर अध्यक्ष बनाया गया ।
महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार में विभिन्न महिलाओं को वार्डों में अहम जिम्मेदारी देते हुए नियुक्ति पत्र महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह द्वारा बांटे गए। बैठक में कई पूर्व सैनिकों ने कांग्रेस पार्टी भी ज्वाइन की। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने देश के लिए अमूल्य बलिदान को याद करते हुए सभी पूर्व सैनिकों को नमन करते हुए OROP जल्द लागू करने की मांग सरकार से की , साथ ही अग्नि वीर योजना से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ रोकने के लिए सरकार को चेताया, साथ ही महिला आरक्षण बिल सदन में पारित होने की बधाई भी महिलाओं को दी परंतु सरकार से यह भी मांग की कि यह बिल इसी सत्र से पारित न कराकर लागू किया जाए। बैठक में कोटद्वार महापौर हेमलता नेगी, महिला महानगर अध्यक्ष सुधा असवाल, प्रदेश महासचिव गोपाल गढ़िया, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल मोहन सिंह रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, बृजपाल सिंह नेगी, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वर्तमान में पार्षद गीता नेगी, पार्षद अनिल रावत, बीना नेगी, ओमप्रकाश कोटला, महेंद्र सिंह रावत, प्रीति, विनीता सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक मौजूद रहे ।