Wednesday, January 8th 2025

कांग्रेस नेता व जिला अध्यक्ष रुड़की करमजीत सिंह खोखर ने क्षेत्र वासियों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता व जिला अध्यक्ष रुड़की करमजीत सिंह खोखर ने क्षेत्र वासियों को दी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं
रुड़की (अश्वनी) : कांग्रेस नेता व जिला अध्यक्ष रुड़की करमजीत सिंह खोखर ने क्षेत्र वासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि यह त्यौहार भारतीय संस्कृति के वीरता का पूजन शौर्य का उपासक है. व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है. करमजीत सिंह खोखर ने कहा कि आज के वक्त में यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. बुराई किसी भी रूप में हो सकती है जैसे क्रोध अलसी बेर ईर्ष्या दुख आदि किसी भी आंतरिक बुराई को खत्म करना भी एक आत्म विजय है. हमें प्रतिवर्ष अपने में से इस तरह की बुराई को खत्म कर विजयदशमी के दिन इसका जश्न मनाना चाहिए.