Friday, November 22nd 2024

कांग्रेस ने इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाई

कांग्रेस ने इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाई
 
कोटद्वार ।  जिला कांग्रेस ने प्रदेश की भूतपूर्व वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री स्व इंदिरा हृदयेश की पुण्य तिथि महिला सशक्तिकरण एवं महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाई गयी। दोनों कार्यालयों में एकत्र हुए कांग्रेसियों ने डॉ हृदयेश की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया और प्रदेश हित में किये गये उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ इंदिरा हृदयेश द्वारा प्रदेश के लिए दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इन्दिरा हृदयेश का व्यक्तित्व हिमालय जैसा विराट था, उन्होंने कभी भी अपने सिद्वान्तों के साथ समझौता नही किया। कहा कि इन्दिरा हृदयेश ने कभी भी कठिनाईयों एवं मुसीबतों के आगे अपना सिर नही झुकाया। उनका संसदीय अनुभव काफी लम्बा रहा है, जब वह सदन मेें बोलती थी तो चाहे सरकार के मंत्री विधायक हों या विरोधी दल के विधायक हों उनके वक्तव्य को गौर से सुनते थे। उनकी सोच विकासपरक थी। इसी के चलते वह अविभाजित उत्तर प्रदेश की विधान परिषद सदस्य रही और कई बार उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री रही। उनके द्वारा किये गये कार्याे केेे लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा ।
इंदिरा हृदयेश उत्तराखण्ड की आयरन लेडी थी। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। कांग्रेस सरकार में जिस तरह से उन्होंने कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्रलय संभालते हुए प्रदेश के अंदर ऐतिहासिक विकास कार्य किए और बिना भेदभाव के हर जाति, धर्म के लोगों पिछड़े, अल्पसंख्यकों को मजबूती प्रदान करने के काम किए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इंदिरा हृदयेश ने हमेशा महिलाओं को शक्ति प्रदान करते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया। आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा किये गये कार्य हमेशा याद रहेंगे। इस अवसर पर समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।