Saturday, January 11th 2025

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने इवीएम सुरक्षा कर्मियों के साथ एजेंट रखने की उठाई मांग

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने इवीएम सुरक्षा कर्मियों के साथ एजेंट रखने की उठाई मांग
 
कोटद्वार। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने शुक्रवार को देवी रोड़ स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से अगर वे चुनाव जीते तो संसद में गढ़वाल के सम्मान को बढ़ाने का कार्य करेंगे। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया कि पिछले दस साल में उत्तराखंड विकास की दौड में काफी पीछे छूट गया है। दावा किया कि जो जनप्रतिनिधि चुनकर संसद पहुंचे उन्होंने ठीक तरीके से काम नहीं किया। उन्होंने मांग उठाई कि जहां ईवीएम रखी गई है, वहां प्रत्याशी के एजेंट भी सुरक्षा कर्मियों के साथ रहने चाहिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।