Wednesday, January 22nd 2025

हरिद्वार में कॉरिडोर पर कांग्रेस का ऐलान, 9 से 14 अगस्त तक निकालेगी जनजागरण यात्रा

हरिद्वार में कॉरिडोर पर कांग्रेस का ऐलान, 9 से 14 अगस्त तक निकालेगी जनजागरण यात्रा

 

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में कॉरिडोर निर्माण को लेकर सरकार अलग-अलग बयान दे रही है, जिससे जहां एक ओर व्यापारी डरे हुए हैं। वहीं, हरिद्वार का आमजन भी असमंजस में है। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार और नगर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने फैसला लिया है कि लोगों को जागरूक करने के लिए 9 से 14 अगस्त तक जनजागरण यात्रा निकालेगी।

कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा कि योजना वह बननी चाहिए, जिससे जनता का भला हो। नगर विधायक कभी पॉड टेक्सी, कभी बस स्टैंड शहर से बाहर ले जाने की योजना बनाते हैं, तो कभी कुछ कहते हैं। यह जनता के हिम में नहीं हैं। इसी प्रकार कॉरिडोर पर मुख्यमंत्री कुछ और कह रहे हैं और विधायक कुछ और बता रहे हैं, जो शहर के साथ मज़ाक है।

पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि शहर का व्यापारी डर के माहौल में रह रहा है। बीजेपी विधायक और मुख्यमंत्री अपनी-अपनी राजनीति खेल कर पवित्र नगरी हरिद्वार का मज़ाक बना रहे हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि नगर विधायक की हेरिटेज व कॉरिडोर की बात खुद विरोधाभाषी है, क्योंकि एक योजना में तोड़फोड़ ह,ै जबकि दूसरी पूर्णतः संरक्षण की योजना है।

प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि हमारी मांग यह है कि कॉरिडोर स्थगित किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी योजना शहर को लेकर बनाई जाती है, जिससे लोग प्रभावित हो रहे हों, ऐसी योजनाओं में राजनीतिक और व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए।

अनिल भास्कर ने बताया की 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे हरकी पैड़ी से जनजागरण यात्रा शुरू होकर 14 अगस्त को समाप्त होगी, जो भीमगोड़ा क्षेत्र, कनखल, मध्य हरिद्वार और कृष्णा नगर क्षेत्र में एक-एक दिन जायेगी।

पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को जनता को परेशान करने की आदत है और यह तानाशाही इन पर तो भारी पड़ेगी ही, लेकिन उससे पहले लोगों का नुकसान कर देगी। कॉरिडोर जैसी योजनाएं पूरे देश में तत्काल बंद होनी चाहिए। पूर्व सभासद अशोक शर्मा व महिला प्रदेश महासचिव विमला पांडेय ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर संघर्ष करेंगी और जन विरोधी इस योजना को नहीं होने देंगे।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविश भटीज़ा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव रवि बाबू शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कनखल अध्यक्ष जतिन हांडा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कनखल अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, ओबीसी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, ओबीसी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, युवा महानगर अध्क्ष विशाल प्रधान, युवा प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल, इंटक विधानसभा अध्यक्ष जगदीप असवाल, दीपक कोरी, बृजमोहन बर्थवाल, हरद्वारी लाल, जॉनी रजौर आदि उपस्थित थे।