पोखरी (चमोली)। तहसील दिवस में अधिकारी और कर्मचारी फरियादियों की राह ताकते रहे किंतु एक भी फरियादी नहीं पहुंच पाया। दरअसल समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार द्वारा तहसील दिवस का मंगलवार को आयोजन किए जाने का प्रावधान किया गया है। इसी के तहत उप जिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कोई भी फरियादी नहीं पहुंचा। हालांकि तहसील दिवस में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी तय समय तक फरियादियों की राह ताकते रहे। समझा जा रहा है तहसील दिवसों में समस्याओं के अपेक्षित समाधान न होने के कारण अब जनता का इन आयोजनों से मोहभंग होता जा रहा है। इसकी झलक मंगलवार को पोखरी तहसील दिवस में देखने को मिली।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहमद शादिक उद्दीन, डा प्रियम गुप्ता, तहसीलदार जिनेन्द्र सिंह नेगी, राहुल बिष्ट, एसआई दलबीर सिंह नेगी, सहायक खंड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह खंडूरी, विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र सिंह भंडारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, तेजवीर सिंह बर्त्वाल, उद्यान निरीक्षक इंद्रजीत टम्टा, पशुपालन विभाग से फार्मासिस्ट आशीष रावत, एडीओ षि राजश चमियाल, केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग नागनाथ रेंज के उप वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह नेगी, सप्लाई इंस्पेक्टर पंकज कुमार, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता संजय कुमार समेत तमाम विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

