Wednesday, January 8th 2025

कोटद्वार : महिला दिवस एवं शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शांति इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित किये गये रंगारंग कार्यक्रम

कोटद्वार : महिला दिवस एवं शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शांति इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित किये गये रंगारंग कार्यक्रम

कोटद्वार : महिला दिवस एवं शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शांति इंटरनेशनल स्कूल दुर्गापुरी में रंगारंग कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय धार्मिक एकता परिषद संस्था के द्वारा विद्यालय की डायरेक्टर शांति मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे भारतीय धार्मिक एकता परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र जजेडी ने भी विद्यालय परिवार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां लोग पाश्चात्य की तरफ़ बढ़ते हुए क्रिसमस जैसे त्योहारों को मानते हैं वहीं विद्यालय परिवार द्वारा शिव रात्रि को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर एक बेहतरीन पहल की शुरूआतें की है।

उन्होंने कहा विद्यालय बच्चों को जहां अपनी संस्कृति विरासत से जोड़ने का काम कर रहा है साथ ही राज्य सरकार द्वारा लगातार विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उत्कृष्टता पुरस्कार मिलना गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि शांति मिश्रा बीते तीन दशक से पौड़ी ज़िले के सुदूर इलाक़े बीरोंखाल ब्लॉक में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रही हैं। जिससे इलाक़े में जहां पलायन को रोकने में भी मदद मिली हैं, वहीं क्षेत्र में गुणवत्ता परख शिक्षा से बच्चे देश के विकास में भागीदार बने हैं। इस मौक़े पर भारतीय धार्मिक एकता परिषद सामाजिक संस्था के द्वारा विद्यालय की डायरेक्टर शांति मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुँची बीजेपी नेत्री सिमरन बिष्ट ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका आशा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में सपना रावत, सपना अस्वाल, मोनिका रावत, बलबीर अस्वाल आदि उपस्थित रहे।