Wednesday, December 18th 2024

बदरीनाथ हाइवे पर टेंपो व बाइक की भिडंत, बाइक सवार 02 पुलिस कर्मियों सहित 03 की मौत

बदरीनाथ हाइवे पर टेंपो व बाइक की भिडंत, बाइक सवार 02 पुलिस कर्मियों सहित 03 की मौत

गोपेश्वर(चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर चमोली-पीपलकोटी के बीच बिहरी नामक स्थान पर विपरीत दिशाओं से आ रहे यात्रा वाहन टैंपो ट्रेवल्स और मोटर बाइक की भिडंत हो गयी जिससे बाइक में सवार दो पुलिस कर्मियों सहित बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वर्चुअल पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बदरीनाथ हाइवे पर बिरही पुलिस चेक पोस्ट के पास चमोली से बदरीनाथ की ओर से जा रहे यात्री वाहन टैंपो ट्रेवल्स संख्या डीडी 01 एम 9285 तथा बिरही की ओर से आ रही बाइक संख्या यूके 11ए 2825 की आपस में भिडंत हो गई। इस भिडंत में बाइक सवार तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चमोली थाने से पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिले पर पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, सीओ चमोली प्रमोद शाह, सीओ आपरेशन नताशा भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वर्चुअल पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि बाइक को दीपक चला रहा था।

घटना के मृतकों के नाम

  1. कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर
  2. कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर
  3. दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष।