Wednesday, April 23rd 2025

गरीब मुस्लिम समाज के हित में होगा वक्फ संपत्तियों का उपयोग: सीएम धामी

गरीब मुस्लिम समाज के हित में होगा वक्फ संपत्तियों का उपयोग: सीएम धामी

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा “गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा” के संदेश के साथ 20 अप्रैल से 5 मई तक वक्फ जनजागरण अभियान शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का उपयोग गरीब, पसमांदा और जरूरतमंद मुस्लिम समाज, खासकर महिलाओं व बच्चों के कल्याण में सुनिश्चित करना है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित वक्फ संशोधन जनजागरण कार्यशाला में सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में वक्फ बोर्ड की प्रत्येक संपत्ति की जांच की जाएगी और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यह कानून धर्मांतरण विरोधी, दंगारोधी और यूसीसी जैसे कानूनों की तरह प्रदेश की जनसंख्या संरचना और सामाजिक समरसता को बचाने की दिशा में एक अहम कदम है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर पीएम आवास, अस्पताल, स्कूल व समुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ की संपत्तियों पर अब तक कांग्रेस और संबंधित बोर्डों ने कब्जा जमाया था, जिससे मुस्लिम समाज का बड़ा हिस्सा वंचित रहा।

प्रदेश कार्यशाला के दो सत्रों में सीएम धामी और दुष्यंत गौतम ने इस कानून के सामाजिक, कानूनी और राजनैतिक पहलुओं को विस्तार से रखा। भाजपा संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने अभियान की कार्ययोजना साझा करते हुए कहा कि इसे मंडल और जनपद स्तर तक ले जाया जाएगा।

कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि इस कानून से वक्फ बोर्ड के दुरुपयोग पर लगाम लगेगी और पीड़ितों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कई राज्यों में वक्फ बोर्ड द्वारा की गई ज्यादतियों का भी जिक्र किया। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद कल्पना सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और अन्य नेता मौजूद रहे।