Thursday, January 2nd 2025

तय समय पर सड़कों के गड्ढे न भरने को लेकर सीएम धामी की दो टूक, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

तय समय पर सड़कों के गड्ढे न भरने को लेकर सीएम धामी की दो टूक, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुषकर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास पर सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दीपोत्सव के दृष्टिगत राज्यवासी अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।

The post तय समय पर सड़कों के गड्ढे न भरने को लेकर सीएम धामी की दो टूक, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.