Tuesday, January 28th 2025

सीएम धामी ने अहमदाबाद में ‘अटल फुट ओवर ब्रिज’ का किया भ्रमण, इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी ब्रिज बनाए जाने की संभावनाएं तलाशे जाने के सचिव को दिए निर्देश

सीएम धामी ने अहमदाबाद में ‘अटल फुट ओवर ब्रिज’ का किया भ्रमण, इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी ब्रिज बनाए जाने की संभावनाएं तलाशे जाने के सचिव को दिए निर्देश

अहमदाबाद: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को साबरमती रिवरफ्रंट के पश्चिम और पूर्वी हिस्से को जोड़ने वाले प्रतिष्ठित अटल फुट ओवर ब्रिज का भ्रमण किया। उन्होंने इसे आधुनिक तकनीकि का बेजोड़ नमूना बताया, उन्होंने कहा कि यह पुल अपने सुंदर संरचना से साबरमती के सौंदर्य से भी पर्यटकों को आकर्षित कराता है। इसमें लोगों के आवागमन की भी बेहतर व्यवस्थायें की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अटल ब्रिज के प्रोजेक्ट हेड सुशांत से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने सचिव विनय शंकर पांडे को उत्तराखंड में भी अटल ब्रिज की तर्ज पर ब्रिज बनाए जाने की संभावनाएं तलाशे जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अटल ब्रिज देखने हेतु विभिन्न प्रदेशों से आए पर्यटकों से भी मुलाकात की।

The post सीएम धामी ने अहमदाबाद में ‘अटल फुट ओवर ब्रिज’ का किया भ्रमण, इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी ब्रिज बनाए जाने की संभावनाएं तलाशे जाने के सचिव को दिए निर्देश first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.