Monday, December 23rd 2024

सीएम धामी ने एक साल पहले अपने जन्मदिन पर राज्य की जनता से किए वादे निभाए

सीएम धामी ने एक साल पहले अपने जन्मदिन पर राज्य की जनता से किए वादे निभाए

 

  • सीएम धामी ने एक साल पहले अपने जन्मदिन पर राज्य की जनता से किए वादे निभाए
  • इस एक साल में उत्तराखंड को एक नई ऊंचाई पर ले गए धामी
  • नकल माफियाओं को भेजा सलाखों के पीछे, भूमाफिया, लव जेहाद, लैंड जेहाद पर चला चाबूक
  • जबरन अवैध धर्मांतरण विरोधी बनाया कानून, कॉमन सिविल कोड पर खींची एक लंबी लकीर, देश की टॉप लीडरशिप में बनाई जगह

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक साल पहले अपने जन्मदिन पर उत्तराखंड की जनता से जो वादे किए थे, उन्होंने इस एक साल में उनसे अधिक काम कर विकल्प रहित संकल्प की एक लंबी लकीर खींचने का काम किया है। इस एक साल में सीएम धामी ने नकल माफिया की कमर तोड़ने का काम किया। बड़े बड़े भूमाफिया को जेल भेजा। लव जेहाद, लैंड जेहाद पर कड़ा चाबूक चलाया। जबरन अवैध धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया। कॉमन सिविल कोड पर एक लंबी लकीर खींच कर पूरे देश में उत्तराखंड की मजबूती का अहसास कराया। उत्तराखंड से लिए गए इन तमाम बड़े फैसलों ने सीएम धामी का देश की टॉप लीडरशिप में एक अलग स्थान बना दिया है।
सीएम धामी ने अपने पिछले जन्मदिन पर दो टूक साफ किया था कि युवाओं के भविष्य से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अपने इस संकल्प को धरातल पर उतारते हुए सीएम धामी ने 64 के करीब नकल माफिया को जेल की सलाखों के पीछे भेजा। हाकम सिंह, आरबीएस रावत, मनराल, पोखरिया जैसे भारी भरकम और असरदार लोगों को जेल की हवा खिलाई। हाकम की अवैध संपत्तियों को जमींदोज करने में जरा सी हिचक नहीं दिखाई। नकल माफिया को दूसरे प्रदेशों से पकड़ पकड़ कर जेल भेजा।
लैंड जेहाद के खिलाफ भी आक्रामक कार्रवाई की। सरकारी संपत्तियों पर काबिज अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों को एक सिरे से ध्वस्त किया। अवैध जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून बना कर लव जेहाद के नाम धोखाधड़ी करने वालों की कमर तोड़ने का काम किया। कॉमन सिविल कोड की दिशा में सीएम धामी ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी गूंज पूरे देश भर में सुनाई दे रही है। देवभूमि उत्तराखंड से कॉमन सिविल कोड की दिशा में उठाया गए सीएम धामी के इस कदम ने उत्तराखंड का मान बढ़ाने का काम किया।
इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों को तेज कर उत्तराखंड को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की दिशा में मजबूत नींव रखने का काम किया। इन्वेस्टर समिट के कर्टेन रेजर में आईटीसी जैसी बड़ी कंपनी ने 5000 करोड़ का निवेश करने को हामी भर दी है। इसके साथ ही डेटा सेंटर क्षेत्र में ई कुबेर कंपनी ने 1600 करोड़ का करार किया। महिंद्रा ग्रुप ने साफ किया कि वो उत्तराखंड में एक हजार करोड़ से पांच रिजॉर्ट तैयार करेगा। जबकि अभी उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट का आयोजन दिसंबर माह में होना है। उससे पहले ही कंपनियां उत्तराखंड में निवेश को आतुर नजर आ रही हैं। इस तरह सीएम धामी के इस एक साल में किए गए कार्यों ने उत्तराखंड की सूरत बदलने का काम किया है।

The post सीएम धामी ने एक साल पहले अपने जन्मदिन पर राज्य की जनता से किए वादे निभाए first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.