Sunday, March 16th 2025

सीएम धामी ने किया सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ, कहा – हमारी लोक संस्कृति एवं लोकविधा की परम्परा देवभूमि की पहचान

सीएम धामी ने किया सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ, कहा – हमारी लोक संस्कृति एवं लोकविधा की परम्परा देवभूमि की पहचान

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सांय नीबूवाला गढ़ी कैन्ट, देहरादून में हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी लोक संस्कृति एवं लोकविधा की परम्परा देवभूमि की पहचान है। राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति एवं परम्पराओं को बढावा देने का हमारा प्रयास है। हमारी युवापीढी अपनी लोककला, लोकसंस्कृति से जुडे इसकी भी मुख्यमंत्री ने जरूरत बतायी। ऐसे आयोजनों को मुख्यमंत्री ने लोककला को बढावा देने तथा युवा कलाकारों को प्रोत्साहन देने वाला भी बताया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, सचिव रविनाथ रमन, हरिचन्द सेमवाल, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

The post सीएम धामी ने किया सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारम्भ, कहा – हमारी लोक संस्कृति एवं लोकविधा की परम्परा देवभूमि की पहचान first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.