Tuesday, April 29th 2025

स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
 
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रविवार को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में सफाई की । इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कैडेट तानिया व कैडेट शिखा ने सफाई की जागरूकता के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए । सफाई कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ एमडी कुशवाहा के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ । इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र सिंह चौहान, एनएसएस प्रभारी डॉ सरिता चौहान, डॉ रोशनी असवाल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण के डॉ बीसी शाह, डॉ अभिषेक गोयल, डॉ सुनीता नेगी, डॉ हीरा सिंह, पृथ्वी पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, सतपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।