Saturday, January 11th 2025

स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेलवे स्टेशन पर चला सफाई अभियान

स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेलवे स्टेशन पर चला सफाई अभियान
 
कोटद्वार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देश भर में एक घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस सिलसिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सुबह 10 बजे रेलवे के कर्मचारियों ने विभिन्न स्कूलों के एनएसएस के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म में साफ-सफाई की । इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक कमल सिंह नेगी ने बताया कि सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । बताया कि लगातार रेल यात्रियों को भी चलती रेल गाड़ियों में और रेलवे स्टेशनों पर गंदगी नहीं फैलाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।