Friday, December 27th 2024

उपनियंत्रक श्यामेन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन की बैठक आयोजित

उपनियंत्रक श्यामेन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा संगठन की बैठक आयोजित
देहरादून : निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड देहरादून केवल खुराना (आईपीएस)के कुशल नेतृत्व, पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु 09 फरवरी 2024  को उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा देहरादून श्यामेन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर पोस्ट संख्या 01, 02, 03, 04 तथा 05 उत्तर प्रभाग की मासिक  संयुक्त बैठक पोस्ट वार्डन आनन्द सिंह गुसाईं के निवास स्थान- कैनाल रोड , किशनपुर, देहरादून में अपराह्न 04:00 बजे आयोजित की गयी।
बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा सयुंक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा समाज में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस  मनाने के लिए वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन व्यापक स्तर पर किए जाने तथा राष्ट्रीय पर्व में वार्डनों द्वारा प्रतिभाग करने हेतु सुझाव दिए गए। उक्त बैठक में  नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। साथ ही उक्त प्रशिक्षण एवं  बैठको को निरंतर चलाये जाने तथा आम जनता को नागरिक सुरक्षा से जोड़ते हुए अवैतनिक वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने का सुझाव वार्डनों द्वारा दिया गया।
वार्डेनों की यूनिफॉर्म तथा जैकेट का पुनः निर्धारण किए जाने का सुझाव वार्डनो द्वारा दिया गया, पोस्टों के लिए एक सरकारी कार्यालय हेतु स्थान का निर्धारण  किए जाने का प्रस्ताव उक्त बैठक में रखा गया ताकि समय-समय पर पोस्टों की बैठकों का आयोजन तथा सुचारू रूप से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सके।  पोस्टों के अनुसार माहवार स्वास्थ्य शिविर, पॉलिथीन उन्मूलन, प्लास्टिक उन्मूलन तथा पौध रोपण आदि का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने हेतु जल्द से जल्द विशेष अभियान चलाकर समाज के प्रतिष्ठित तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा संगठन से जोड़ने का काम वार्डनों द्वारा किया जाए तथा आई कार्ड बनाने आदि विषयों पर चर्चा की गई। वार्डनों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जो वार्डन सक्रिय नही हैं या नागरिक सुरक्षा में अपनी सेवाएं नही देना चाहते हैं उन्हें नागरिक सुरक्षा संगठन से पृथक किये जाने का सुझाव दिया गया। उपनियंत्रक  महोदय द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जो वार्डन उच्च पदों पर पदस्थ हैं तथा जिन वार्डनों की पदोन्नति की गई है वह  जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करें तथा अपने अधीनस्थ वार्डनों का हौसला बढ़ाने का कार्य करें।
उक्त बैठक में आईसीओ विनोद यादव, आईसीओ महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व वार्डन लोकेश गर्ग, पोस्ट वार्डन(आ.) संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन यशपाल सिंह, पोस्ट वार्डन आनन्द सिंह गुसाईं, पोस्ट वार्डन सर्वेश कुमार, पोस्ट वार्डन पंकज जोशी, उप पोस्ट वार्डन मनीष गर्ग, उप पोस्ट वार्डन डॉ. रेखा राजपूत, सैक्टर वार्डन प्रदीप शर्मा, सैक्टर वार्डन नरेश सिंह पंवार, सैक्टर वार्डन दमनप्रीत सिंह, सैक्टर वार्डन राजेन्द्र प्रसाद, सैक्टर वार्डन नासिर खान, सैक्टर वार्डन पवन कुमार, पूर्व सैक्टर वार्डन मुकेश कुकरेती, सैक्टर वार्डन प्रमोद कुमार राणा, सैक्टर वार्डन उमेश डोभाल, सैक्टर वार्डन मेहराज मोहन, वैयक्तिक सहायक ना.सु. अब्दुल हमीद, प्रभागीय लिपिक ना.सु. प्रवीन कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे । अंत में आईसीओ विनोद कुमार यादव द्वारा सभी उपस्थित वार्डन का धन्यवाद व्यक्त कर उक्त मासिक बैठक का समापन किया गया।