नागरिक मंच ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की उठाई मांग
कोटद्वार। नागरिक मंच ने कोटद्वार के लकड़ीपड़ाव स्थित नगर निगम की 62 भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की है। कहा कि इस भूमि का उपयोग संस्थान, विद्यालय या मेडिकल कालेज के लिए किया जा सकता है। इस संबध में मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी और महासचिव अतुल भट्ट की ओर से उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि लोगों द्वारा नदियों और नालों पर अतिक्रमण करने के कारण ही कोटद्वार को आपदा का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों ने सरकारी भूमि पर पक्के आवास भी बना दिए । कहा कि नगर निगम बनने के बाद सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए भूमि की दरकार है ऐसे में नगर निगम की लकड़ी पड़ाव स्थित 62 भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर प्रतिष्ठान स्थापित करने के लिए सदुपयोग में लाया जा सकता है ।