गोपेश्वर (चमोली)। क्राइस्ट अकादमी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव छात्र-छात्राओें के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार और एआरटीओ अभिषेक भटगांई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुक्रवार को क्राइस्ट अकादमी के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अपनी संस्कृति की पहचान और उसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाया जाना मौजूदा दौर में जरूरी है। एसपी ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार और बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एआरटीओ अभिषेक भटगांई ने कहा कि जहां शिक्षा बच्चों में जिज्ञासा पैदा करती है वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश और दुनिया के कल्चर को जानने का मौका मिलता है। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रांतों के लोकगीतों, लोक नृत्यों और नाटकों के माध्यम से सभी का मनमोहा। कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस दौरान एसपी पंवार, एआरटीओ भटगांई और कार्यक्रम अध्यक्ष बिशप जॉन बडाकल ने विद्यालय के नव निर्मित सभागार का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक फा. जीजो के मणि, प्रधानाचार्या सिस्टर रोज मैरी आदि मौजूद रहे।

