इंदौर से देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंच रहे देहरादून, सिल्कयारा उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरंतर ले रहे अपडेट
देहरादून : इंदौर से देर रात्रि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंच रहे देहरादून, सिल्कयारा उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरंतर ले रहे अपडेट।
- राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई केंद्रीय एजेंसियों की टीम की हौसला अफजाई कर यथाशीघ्र टनल में फंसे श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू की कही बात।
- केंद्रीय एजेंसियों को प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सहायता एवं हर संभव मदद हेतु शासन एवं प्रशासन को पूर्व में ही दिए जा चुके हैं समुचित दिशा निर्देश।
- फंसे हुए श्रमिकों के परिजनों से निरंतर संपर्क एवं संचार हेतु प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए दूरभाष नंबर।
- घटनास्थल पर श्रमिकों के परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ घटना की कवरेज करने आए मीडिया जनों के लिए समुचित व्यवस्था बनाने एवं सहयोग करने के जिला प्रशासन को दिए निर्देश।