Saturday, January 11th 2025

प्रदेश के ऊखीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत, श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव नृत्य में हुए शामिल

प्रदेश के ऊखीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत, श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव नृत्य में हुए शामिल
ऊखीमठ : दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर करीब 3ः30 बजे हेलीकॉप्टर से विकास खंड ऊखीमठ के रिजेंटा हेलीपैड पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री ओंकारेश्वर मंदिर में चल रहे पांडव नृत्य में शामिल हुए। यहां पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची स्थानीय महिलाओं ने मुख्यमंत्री पर पुष्पों की बारिश कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने पांडव नृत्य में पश्वाओं के साथ नृत्य किया साथ ही उनको फूलमाला पहनाई।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में भी केदारनाथ विधान सभा के लिए अनेक घोषणाएं की गई हैं जिनको समयबद्ध पूरा करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कई मांगों को लेकर प्रस्ताव दिए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थानीय मुद्दों पर निश्चित रूप से आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते 31 जुलाई की मध्यरात्रि को हुई अतिवृष्टि के बाद सरकार द्वारा पूरी मुस्तैदी से नव निर्माण व पुनर्निर्माण के कार्यों को गंभीरता से करने का कार्य किया गया। इसमें स्थानीय जनसहयोग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसके परिणाम स्वरूप श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा पुनः चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ हो पाई।
उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशी नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को मिले जन समर्थन के लिए केदारनाथ विधान सभा के सभी मतदाताओं का आभार जताया। साथ ही आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा के लिए जो भी घोषणाएं अथवा शासनादेश जारी हुए हैं उनको धरातल पर उतारा जाएगा। इसके अलावा जनपद को आने वाले समय में आदर्श जनपद बनाने के लिए अतिक्ति प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समूची केदारघाटी में स्थानीय मातृशक्ति द्वारा अनेक गुणवत्तायुक्त उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिनकी मांग देश-दुनिया में हो रही है। ऐसे में इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही केदारघाटी को नवाचार गतिविधियों के लिए पहचान बनाए जाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए उन्होंने सभी के सहयोग की मांग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम यात्रा के अतिरिक्त अन्य पर्यटक स्थलों में शीतलकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। बताया कि सरकार की चारधाम यात्रा के साथ ही शीतकाल में भी यात्रा चलाने की मंशा है जनपद में केदारनाथ यात्रा के अतिरिक्त शीतकालीन सत्र में जनपद में अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में निरंतर यात्रा संचालित हो, इस संबंध में आगामी 10 दिसंबर को देहरादून में बैठक आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, केदारनाथ आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, चंडी प्रसाद भट्ट, अजेंद्र अजय, श्रीनिवास पोस्ती सहित बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, महिलाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।