Friday, April 18th 2025

हरिद्वार : श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हरिद्वार : श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर हर की पैड़ी पर श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के लिए गंगा जल संग्रह कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। बता दें हरकी पैड़ी से सोमवार को पीएसी बैंड की रामधुन के बीच कलश यात्रा अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इससे पहले 15 जनवरी यानी आज हरिद्वार से शुरू हुई 19 जनवरी को सरयू (अयोध्या) पहुंचने वाली श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गंगाजल कलश यात्रा की अगुआई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी करेंगे। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे।