Thursday, January 9th 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस डॉ. नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी किया नियुक्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएएस डॉ. नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी किया नियुक्त
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न केन्द्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  डॉ ख़ैरवाल बतौर नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न केन्द्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने, उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार राज्य की ओर से सहयोग एवं सुझाव भी केन्द्रीय संस्थाओं को प्रेषित करेंगे।