Sunday, February 23rd 2025

प्रमुख वन संरक्षक (HoFF)उत्तराखण्ड धन्नजय मोहन ने किया भू०सं०व०प्र० लैंसडौन व लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार का दौरा

प्रमुख वन संरक्षक (HoFF)उत्तराखण्ड धन्नजय मोहन ने किया भू०सं०व०प्र० लैंसडौन व लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार का दौरा

कोटद्वार। प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड (HoFF) भू०सं०व०प्र० लैंसडौन  व कोटद्वार वन प्रभाग के दो दिवसीय दौरे पर रहे. 8 फरवरी को पनियाली वन विश्राम भवन में पहुंचने पर (HoFF) द्वारा दोनों वन प्रभागों के डीएफओ व उप प्रभागीय वनाधिकारियों की बैठक ली.

बैठक में प्रभागों के अंतर्गत किये जा रहे  कार्यों, वनाग्नि सुरक्षा, ईको टूरिज्म, वन्य जीव सुरक्षा, जैसे अहम मुद्दों पर अधिकारीयों से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस दौरान वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान भी बैठक में उपस्थित रहे.

वहीं लैंसडौन जाते समय मार्ग में विभाग द्वारा किये गये वनाग्नि सुरक्षा के कार्यों  के साथ-साथ वन प्रबंधन कार्यों का निरीक्षण किया. (HoFF) ने  भू0सं0वनप्रभाग लैंसडौन के आवासों जैसे कार्यालय ,प्र0व0 आवास, टी0ओ0 क्वार्टर का निरीक्षण कर  प्रभागीय वनाधिकारी स्पर्श काला से विस्तृत जानकारी ली.  निरीक्षण के दौरान वन संरक्षक शि0वृ0,राजीव धीमान, उप वन संरक्षक कोटद्वार वन प्रभाग आकाश गंगवार ,SDO भू0सं0 प्रशांत हिंदवाण, SDO.कोटद्वार  रजत कपिल एवं प्र0 वन क्षेत्राधिकारी जहरीखाल बिशन दत्त जोशी भी उपस्थित रहे. 9 फरवरी को (HoFF) द्वारा स्थानीय वन क्षेत्रों का भ्रमण के साथ-साथ फरसूला नर्सरी,  मटियाली ,दुगड्डा, कोटद्वार रेंजों के कार्यक्षेत्रों का निरीक्षण किया.

(HoFF) द्वारा कोल्हू चौड पँहुच कर प्रभाग द्वारा किये गये कार्यों व कोल्हू चौड़ में चौड़ विकास, सफारी, ईको टूरिज्म कार्यों  का निरीक्षण किया व  सभी अधिकारीयों की बैठक ली. भ्रमण के दौरान हॉफ दोनों प्रभागों द्वारा किये गये कार्यों  से संतुष्ट दिखे.