Tuesday, January 7th 2025

चमोली : सामुदायिक निवेश फंड में बिरही गंगा स्वायत्त सहकारिता को दिया 18 लाख का चैक

चमोली : सामुदायिक निवेश फंड में बिरही गंगा स्वायत्त सहकारिता को दिया 18 लाख का चैक

10 अल्ट्रा पूअर लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए दिए 35-35 हजार की सहायता राशि

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड सभागार में शुक्रवार को बिरही गंगा स्वायत्त सहकारिता बिरही की वार्षिक आम सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं की आजीविका गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सामुदायिक निवेश फंड से 18 लाख रुपये की धनराशि भी दी गई।

शुक्रवार को दशोली खंड विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित वार्षिक आम सभा का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख विनिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनआरएलएम और ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों में संचालित आजीविका और स्वरोजगारपरक योजनाओं से महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ने के साथ-साथ वे सामाजिक एवम् आर्थिक रुप से सशस्क्त बन रही है। आम सभा बैठक में बिजनेश प्रमोटर आशा नेगी ने विगत वर्ष की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए रीप परियोजना और एनआरएलएम की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कलस्टर की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जिसमें रामेश्वरी देवी अध्यक्ष, रीना देवी सचिव, हेमा देवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। आम सभा की बैठक में एडीओ  पंचायत विनोद प्रसाद मंमगा, कृषि विभाग से एडीओ वीकेपी मुकेश कुमार, एडीओ सहकारिता सौरभ रवि, रीप परियोजना से सहायक प्रबंधक नरेंद्र नाथ, सुबोध बलोनी, ताजबर सिंह गुसाईं, आरबीआई से डीपीएम राधे उनियाल, रणवीर सिंह कठैत, बीएमएम मोहन सिंह नेगी, मनोज कुंवर, देवेंद्र नेगी, विकास गुसाईं ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।  कार्यक्रम में रीप अंतर्गत 10 अल्ट्रा पूअर लाभार्थियों को 35-35 हज़ार की धनराशि के चैक डेयरी, हस्तशिल्प, मुर्गी पालन, सिलाई, मशरूम उत्पादन इत्यादि आजीविका गतिविधियों को शुरू करने के लिए वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा पौणा नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में एरिया कोर्डिनेडर दीपा नेगी, कलस्टर कार्मिक सुमन सिंह, सीमा सती, सपना, अंजलि, आशा नेगी, रोहित, शशांक, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, ममता, अंशुल सिंह, अनामिका, कमला देवी, पार्वती देवी, सुषमा मलासी, शशिकला देवी, नीरजा आदि मौजूद थे।