Sunday, April 13th 2025

ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र की जांच आज!

ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र की जांच आज!

देहरादून: ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान एक बार फिर चर्चा में हैं। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई ह। हाईकोर्ट आदेश के बाद मेयर शम्भू पासवान के जारी जाति प्रमाण पत्र की जांच को लेकर आज देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार यह बैठक आज दोपहर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कार्यालय में आयोजित हो सकती है, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी देहरादून करेंगे। इस बैठक में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), तहसीलदार ऋषिकेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रह सकते हैं।

शिकायतकर्ता की ओर से मेयर शम्भू पासवान के जाति प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने देहरादून डीएम को जांच के आदेश दिए थे। इसी सिलसिले में प्रमाण पत्र की गहन जांच के लिए यह बैठक बुलाई गई है। शिकायत और प्रमाण से जुड़े मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी।

शंभू पासवान को उम्मीदवार बनाने का सबसे ज्यादा नुकसान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को उठाना पड़ा। चुनाव के दौरान लोगों ने उनका खूब विरोध किया। जिसका गुस्सा उन्होंने विधानसभा में पहाड़ी और मैदानी की बहस छेड़कर किया। पहाड़ियों को गोली देने के कारण प्रदेशभर में विरोध हुआ और अंततः उनको अपने मद से इस्तीफा देना पड़ा।