Monday, January 20th 2025

चमोली : छात्रों को दी वायु प्रदूषण व इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी

चमोली : छात्रों को दी वायु प्रदूषण व इससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी

गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से सोमवार को पांचवें अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु सप्ताह के तहत वायु प्रदूषण और इसके स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी।

चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज मैठाणा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए  जिला स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार अधिकारी उदय सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष के थीम स्वास्थ्य के दृष्टिगत अभी स्वच्छ हवा में निवेश करें के तहत वायु प्रदूषण से निपटने और स्वस्थ रहने वाले वातावरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य में दुष्प्रभाव अधिक होता हैं। हम सब स्वस्थ समुदाय के लिये स्वच्छ हवा को बढ़ावा देने वाले  उपाय के लिये अपनी सक्रिय भागीदार निभाये और सभी के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महावीर सिंह रावत, शिक्षक धन सिंह घरिया विभा थपलियाल, पीएस कंडेरी, टीएस परमार, राकेश मेंखुरी, विनोद सिंह, उमेश बिष्ट, संगीता कोहली, मंजू बिष्ट, मीना, सीमा आदि मौजूद थे।