Wednesday, November 27th 2024

चमोली : एसओजी टीम ने एक किलो से अधिक अवैध चरस के साथ 02 को किया गिरफ्तार

चमोली :  एसओजी टीम ने एक किलो से अधिक अवैध चरस के साथ 02 को किया गिरफ्तार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की एसओजी टीम की ओर से सोमवार को जोशीमठ कोतवाली क्षेत्रातंर्गत दो लोगों को एक किलो 270 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली जोशीमठ में दोनों आरोपितों के विरूध एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।

चमोली वर्चुअल पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लोक सभा चुनाव को देखते हुए चमोली पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के सफलता के लिए भी पुलिस लगातार कार्य कर रही है। वर्चुअल पुलिस ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने जोशीमठ के ग्रेफ चौराहे पर एसओजी टीम की ओर से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इस दौरान जोशीमठ के करछी गांव निवासी 36 वर्षीय कुलदीप कुमार को 650 ग्राम तथा निजमूला निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार को 620 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से  कुल एक किलो 270 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ जोशीमठ कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया है। बताया गया कि आरोपित राकेश कुमार के विरूद्ध थाना गोपेश्वर तथा कुलदीप कुमार के विरूद्ध ज्वालापूर हरिद्वार में पूर्व से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है। एसओजी टीम में उप निरीक्षक नवनीत भंडारी, सिपाही चन्दन नगरकोटी, सलमान, रविकांत आदि शामिल थे।