Wednesday, January 15th 2025

चमोली : भारी बारिश के कारण पैणी गांव में आवासीय भवन क्षतिग्रस्त

चमोली : भारी बारिश के कारण पैणी गांव में आवासीय भवन क्षतिग्रस्त

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में सोमवार रात्रि से मंगलवार सुबह तक हुई भारी वर्षा के कारण  ग्राम पंचायत पैणी करण सिंह का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि दिन का समय होने के कारण घर के सभी लोग बाहर थे जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद राजस्व उप निरीक्षक ने पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है। ग्राम प्रधान पैणी विजय कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र राणा ने बताया राजस्व उपनिरीक्षक शान्ति प्रसाद डिमरी ने निरीक्षण किया है। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग की है।