चमोली : पुलिस ने तीन ग्राम से अधिक स्मैक के साथ 02 को किया गिरफ्तार
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश अवैध मादक पदार्थों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत थराली थाना पुलिस की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता बनाये रखने ह सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को 3.24 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। वर्चुअल थाना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार थाना थराली पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपित राकेश राम उर्फ राका निवासी कुलसारी थराली उम्र 22 वर्ष और उमेश चन्द उम्र 27 वर्ष को वाहन संख्या यूके 11सीए 1197 (पिकअप) में 3.24 ग्राम स्मैक का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपितो के विरूद्ध थाना थराली में एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक सुधा बिष्ट, हेड कांस्टेबल नागेंद्र, सिपाही कृष्णा भंडारी, आजाद सिंह शामिल थे।