Monday, January 6th 2025

चमोली : एक माह से अवरूद्ध पोखरी-हरिशंकर-रौता मोटर मार्ग, ग्रामीण परेशान

चमोली : एक माह से अवरूद्ध पोखरी-हरिशंकर-रौता मोटर मार्ग, ग्रामीण परेशान

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले में हो रही भारी वर्षा के चलते पोखरी विकास खंड को हरिशंकर और रौता गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बीते एक माह से पहाड़ी से भारी मलवा और बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध चल रहा है। जिससे ग्रामीणों अपने रोजमर्रा के कार्यों को निष्पादित करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रौता के ग्राम प्रधान वीरेंद्र राणा ने कहा एक माह से पोखरी-हरिशंकर-रौता मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहा है। जिसके कारण है ग्रामीणों को खाद्य आपूर्ति, गैस आपूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई पोखरी की ओर से अभी तक अवरुद्ध मोटर मार्ग को नहीं खोला गया है जिसके कारण ग्रामीण पांच किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क पर यातायात बहाल नहीं किया गया गया तो विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इधर, पीएमजीएसवाई  के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने कहा मोटर मार्ग खोलने में जेसीबी मशीनें लगी हुई है। दो दिन में यातायात बहाल करने की कोशिश की जाएगी।