Thursday, November 28th 2024

चमोली : स्वास्थ्य विभाग ने कुष्ठ उन्मूलन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

चमोली : स्वास्थ्य विभाग ने कुष्ठ उन्मूलन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के हाईस्कूल सुतोल में छात्र-छात्राओं को कुष्ठ रोग के बारें में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं संचार मैनेजर उदय सिंह रावत ने बताया कि जिस तरह से हमने अपने देश को चेचक और पोलियो मुक्त बनाया है, इस तरह से हमें भारत को कुष्ठ रोग मुक्त करने के लिए मिलकर काम करना है, किसी भी अंधविश्वास, मिथक और गलत धारणा पर विश्वास ना करें,  पुरुष, महिला, वृद्ध, युवा कोई भी कुष्ठ रोग से पीड़ित हो सकते हैं। कुष्ठ रोग का उपचार एमडीटी दवा से होता है। उपचार से ही कुष्ठ रोग को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का उपचार सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। रोग की शीघ्र पहचान और उपचार विकलांगता से बचाती है। उन्होंने कहा कि यदि इस रोग के लक्षण दिखायी देते हैं तो उसकी चिकित्सक से शीघ्र जांच करवा लेना चाहित ताकि रोग को फैलने से बचाया जा सके।