Friday, January 10th 2025

चमोली : आंगनबाडी कार्यकत्रियों का कड़ाके की ठंड व भारी बारिश के बीच धरना रहा जारी

चमोली : आंगनबाडी कार्यकत्रियों का कड़ाके की ठंड व भारी बारिश के बीच धरना रहा जारी

गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। कड़ाके की ठंड और भारी वर्षा के बीच आंगनबाडी कार्यकत्री संगठन का अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत ब्लॉक मुख्यालय और तहसील मुख्यालयों पर धरना जारी रहा। गौरतलब है कि बीते सात दिनों से आंगनबाडी कार्यकत्रियों की ओर से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय, तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना दिया जा रहा है। मंगलवार को मौसम ने करवट बदली और पूरा चमोली जिला शीत लहर की चपेट में आ गया है। साथ बारीश भी हो रही है बावजूद इसके आंगनबाडी कार्यकत्रियां धरने पर डटी रही। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के सम्मुख आंगनबाडी कार्यकत्रियां बारीश और ठंड के बावजूद छाता लेकर धरने पर बैठी रही। इस मौके पर अनिता नेगी, आशा थपलियाल, उमा चंदोला, राखी चंदोला, मंजू, मनोरमा, जमुना, मुन्नी कुंवर, कमला, कविता आदि मौजूद थी। इधर पोखरी तहसील मुख्यालय पर भी कड़ाके की ठंड में आंगनबाडी कार्यकत्री धरने पर बैठी रही। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सरोजनी नेगी, सुलोचना, मीना देवी, मनोरमा देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, राजेश्वरी देवी, प्रेमा देवी, राधा देवी आदि मौजूद थे।