Thursday, January 9th 2025

चारधाम मंदिरो के बाहर रील बनाने वाले 130 का चालान, फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन के भी 45 मामले आये सामने

चारधाम मंदिरो के बाहर रील बनाने वाले 130 का चालान, फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन के भी 45 मामले आये सामने

गढ़वाल आईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया कि चमोली जिले में अब तक 70 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसी तरह केदारनाथ मार्ग पर भी 66 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह सख्ती यात्रियों को धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से हो चुकी है। यात्रियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है, हालांकि बढ़ती भीड़ के कारण फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले भी सामने आ रहे हैं। आईजी गढ़वाल ने बताया कि कुछ तत्व एप में एडिट करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। अब तक हरिद्वार, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन के 45 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

The post चारधाम मंदिरो के बाहर रील बनाने वाले 130 का चालान, फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन के भी 45 मामले आये सामने first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.