गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेंद्र अंथवाल ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर निराश्रित गौवंश को खिलाया चारा
कोटद्वार : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेंद्र अंथवाल द्वारा अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर अनोखी पहल की गई। जिसमे उन्होंने सिम्बलचौड़, देवीरोड, देवीमन्दिर, झगडसिंह बिल्डिंग,मोटरनगर व पदमपुर रोड दुग्ध डेयरी आदि में निराश्रित गौवंश को इस विशेष दिन के उपलक्ष में चारा वितरित किया। यूं तो ये सेवा उनकी धर्मपत्नी उषा अंथवाल द्वारा रोज ही सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक कुत्ते ,बिल्ली, गौरैया, गोबन्स व प्राणी मात्र की सेवा पिछले 30 साल से कर रही हैं। पर आज इस विशेष अवसर भी भी इस कार्य को किया गया।